बांसडीह (बलिया) क्षेत्र के रुकुनपुरा अपने मायके में आयी एक महिला ने एक साथ तीन बच्चियो को एक साथ जन्म दिया है।जन्म के बाद जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पर संदवापुर निवासी प्रियंका पत्नी कमलेश खरवार जिसका मायका क्षेत्र के रुकुनपुरा में है प्रसव पीड़ा होने पर मायके वालोँ ने मंगलवार की रात में बांसडीह अस्पताल ले के आये। जहाँ डीयूटी पर तैनात एएनएम कंचन यादव ने जांच कर परिजनों को बताया कि कोई घबड़ाने की बात नहीं है सामान्य ढंग से प्रसव हो जाएगा ।उक्त महिला की दुसरी डीलीवरी थी।रात ग्यारह बजे के करीब महिला ने हर पांच मिनट के अंतराल पर तीन बच्चीयों को जन्म दिया।वहाँ तैनात चिकित्सक को एएनएम ने सूचना दिया और जांच में जच्चा और बच्चा दोनो स्वस्थ पाए गये। मायके वाले भी काफी प्रसन्न रहे ।इस महिला के प्रथम डिलीवरी मे भी बच्ची हुयी थी।
रिपोर्ट- तहसील संवाददाता रविशंकर पाण्डेय