बलिया (ब्यूरों) जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही की अध्यक्षता में जिला स्थाई समिति की बैठक डीएम कैम्प कार्यालय पर हुई। पत्रकार बन्धुओं की समस्याओं को रखने व उसका त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से यह बैठक आयोजित होती है। हालाकिं पत्रकार उत्पीड़न से जुड़ी कोई समस्या बैठक में नही रखी गई। बैठक में सबसे प्रमुख मुद्दा फर्जी पत्रकारों पर अंकुश लगाने को लेकर रहा। जिलाधिकारी, एएसपी व स्थायी समिति के सदस्यों के बीच इसको लेकर पर विस्तार से चर्चा हुई और रणनीति बनी। जिले में अपर सूचना अधिकारी की तैनाती और प्रेस क्लब के लिए बजट आवंटित करने के लिए जिलाधिकारी ने प्रदेश के सूचना निदेशक से बात की। शीघ्र ही अपेक्षित प्रगति का भरोसा भी दिलाया।
बैठक में समिति के सदस्य हरिनारायण मिश्र, अजय भारती और नरेंद्र मिश्र ने जोर देकर यह मांग की कि धरातल पर कार्य करने वाले पत्रकारों को कवरेज में फर्जी पत्रकारों के चलते आ रही दिक्कतों के दृष्टिगत ऐसी जांच हो जिससे सही पत्रकारों की पहचान हो सके। फर्जी पत्रकार के रूप में घूम रहे लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई हो, ताकि फर्जीवाड़ा रुके। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकारिता जगत का सम्मान बचा रहे, इसलिए इन मांग पर त्वरित पहल होगी। इसमें उन्होंने पत्रकार बन्धुओं को भी सहयोग करने को कहा। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकार व सूचना विभाग के सभी कर्मचारी मौजूद थे।
रिपोर्ट- संवाददाता डॉ अभिषेक पाण्डेय