सिकंदरपुर (बलिया) थाना क्षेत्र के एक गांव में एक सात वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश मे आया हैं, पीड़ित के पिता के तहरीर के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ कर तत्काल जेल भेज दिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले के एक पिता ने पुलिस को तहरीर दिया था कि उनके घर में नौकर का कार्य कर रहे थाना क्षेत्र के जमुई गांव निवासी एक युवक ने उसके सात वर्षीय बालक के साथ जोर जबरदस्ती द्वारा प्राकृतिक प्राकृतिक दुष्कर्म कर रहा था। उसका पुत्र किसी भी तरह नौकर के चंगुल से मुक्त होकर अपने घर पहुंच कर पिता से सारी बातों को बताया। जिसके बाद पिता भौचक्के रह गए और तत्काल तत्काल सिकन्दरपुर थाने पर लिखित तहरीर दिया। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पीड़ित का डॉक्टरी मुआयना कराने के बाद धारा 377, 5/6 व पास्को एक्ट के तहत आरोपी को जेल भेज दिया।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि सोमवार की कल लिखित तहरीर पीड़ित के पिता द्वारा दी गई थी। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित का मेडिकल मुआयना करने के बाद अभियुक्त को जमुई गांव से गिरफ्तार किया गया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता