बलिया: कार और बाइक की भीषण टक्कर में इन तीन युवकों की हुई दर्दनाक मौत, एक घायल
बाँसडीह (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के पास हुंडई कार और बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार के देर शाम बाँसडीह की तरफ से हुंडई चार पहिया वाहन (कार) यू पी 32 के एल 9273 बलिया जा रही थी। वहीं बलिया की तरफ से बाइक संख्या यू पी 60 ए ई 0289 पर चार युवक सवार थे। जहां कार और बाइक की टक्कर में मौके पर तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बाँसडीह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह अपने दल – बल के साथ पहुँच कर शव को कब्जे में लिया। आगे की कार्रवाई त्वरित की गई। तीनों मृतक बाँसडीह थाना के सहोडीह निकासी बताया जा रहा है। जिनमें 1- मनोज राजभर (20) पुत्र स्व.रामबचन, 2- मंटू राजभर पुत्र (25) स्व० पुर्नवासी, 3- अनिल राजभर (30) पुत्र बीहू राजभर हैं। घायल अखिलेश का बाँसडीह पीएचसी पर उपचार चल रहा है।
रिपोर्ट- तहसील संवाददाता रविशंकर पाण्डेय