“आगरा में पेंटर ने अपनी दुकान के बाहर ऐसा लिखा कि इंस्पेक्टर को उसे मनाना पड़ा, सिपाही के धमकाने पर पेंटर ने अपनी दुकान की बंद और बाहर दीवार पर लिखा कि पुलिस उत्पीड़न के कारण दुकान बंद है, मामले को सोशल मीडिया ने पहुंचाया उच्च अधिकारियों तक”
“आगरा में पेंटर ने अपनी दुकान के बाहर ऐसा लिखा कि इंस्पेक्टर को उसे मनाना पड़ा, सिपाही के धमकाने पर पेंटर ने अपनी दुकान की बंद और बाहर दीवार पर लिखा कि पुलिस उत्पीड़न के कारण दुकान बंद है, मामले को सोशल मीडिया ने पहुंचाया उच्च अधिकारियों तक”
खबरें आजतक Live |
आगरा (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। ताजनगरी के एक पेंटर ने अपनी दुकान के बाहर लिख दिया कि पुलिस के उत्पीड़न के कारण यह दुकान बंद है। एक सिपाही के बिना कारण उसे धमकाने पर उसने ऐसा किया। पेंटर के इस काम के बाद सिपाही घबराया घूम रहा है कि कहीं पेंटर उसके खिलाफ शिकायत ना करवा दे। पेंटर ने अपनी दुकान के बाहर दीवार पर लिखा कि पुलिस के परेशान करने के बाद यह दुकान बंद है। पेंटर घर पर बैठ गया। जिसके बाद दुकान खुलवाने के लिए उस थाने के इंस्पेक्टर तक को उसे समझाने आना पड़ा। मिलीं जानकारी के अनुसार आगरा के टेढ़ी बगिया निवासी बच्चू सिंह की चौराहे पर पुलिस बूथ के पास ही छोटी-सी दुकान है। वह पेंट करने के साथ गाड़ियों पर स्टिकर भी लगाता है। बच्चू सिंह ने आरोप लगाया है कि 29 सिंतबर को एक सिपाही ने उसे अपने साथ थाने में चलकर पेंट करने को कहा। बच्चू सिंह ने इसपर मना कर दिया तो पुलिस सिपाही ने चिढ़कर कहा कि वह झूठे मुकदमे में उसे जेल भेज देगा। इसपर पेंटर ने डरकर दुकान बंद कर दी और उसपर लिख दिया कि पुलिस उत्पीड़न के कारण दुकान बंद है।
सोशल मीडिया पर मामले की फोटो वायरल होने लगी, जिस पर उच्चाधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लिया और थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि मामले को जल्द सुलझाया जाए। सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट की जाए और उस पर कार्रवाई हो। इंस्पेक्टर एत्मादुद्दौला विनोद कुमार ने पेंटर बच्चू सिंह को फोन कर उसे सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इंस्पेक्टर ने कहा कि पुलिस उसके साथ उसकी सुरक्षा के लिए है। इंस्पेक्टर ने पेंटर को शाम को थाने बुलाया और समझाया, जिसके बाद पेंटर ने अगले दिन दोपहर तक अपनी दुकान खोल ली।
रिपोर्ट- आगरा डेस्क