सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। तहसील क्षेत्र के बहू प्रतिष्ठित टेक्निकल प्रशिक्षण संस्थान नवोदय आईटीआई तिलौली बघुड़ी बलिया में रविवार को टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में नवोदय आईटीआई संस्थान के प्रबंधक संतोष कुमार वर्मा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता पूर्व मंत्री राजधारी सिंह को फूल माला पहनकर स्वागत किया। तदोपरांत मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजधारी सिंह व संस्थान के प्रबंधक संतोष कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 122 छात्रों को अपने हाथों से टैबलेट का वितरण किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी को जो टैबलेट मिला हैं, उसका प्रयोग सकारात्मक रूप में करें।
जिससे आपको अपने सपनों को पूर्ण रूप से साकार करने में सहायता मिल सके। कहा कि सरकार की भी मंशा हैं कि हमारे युवा कौशल विकास के माध्यम से अपने जीवन में स्वावलंबी बनें। प्रबंधक संतोष कुमार वर्मा ने भी अपने संबोधन में छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आप ईमानदारी के साथ अपनें लक्ष्यों के प्रति कठोर मेहनत करें तभी जाकर आप अपने सपनों को प्राप्त कर सकते हैं। टैबलेट की उपयोगिता पर भी प्रबंधक ने छात्रों से कहा कि आप लोग इसका प्रयोग ज्यादा से ज्यादा ज्ञान अर्जित करने के लिए करें ना की इसका दुरूपयोग करें। इस दौरान टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरों पर एक अनोखी मुस्कान खिल उठीं। कार्यक्रम के समापन पर प्रबंधक संतोष कुमार वर्मा ने सभी के प्रति आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में शामिल सैकड़ों छात्रों सहित मुख्य रूप से पंकज कुमार, चंदन सिंह, मंगलदेव वर्मा, राजेश कुमार, पुनम सिंह, संजय वर्मा व स्नेहलता आदि लोग मौजूद रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता