सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्थान इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल लिलकर सिकन्दरपुर बलिया में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें छोटे बच्चों का राधा कृष्ण के बाल रूप का अभिनय, भगवान श्री कृष्ण अर्जुन संवाद, गीता उपदेश और राधा कृष्ण नृत्य जैसे अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान विद्यालय में बहुत ही हर्षोल्लास एवं उमंग का वातावरण रहा। इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष धनंजय मिश्र ने अपने उद्बोधन में बताया कि भगवान कृष्ण का जीवन प्रेम, ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। श्रीमद् भागवत गीता हमें कर्तव्य, प्रेम और करुणा से भरा एक धार्मिक जीवन जीने में मार्गदर्शन करती हैं तथा साथ ही साथ बुराई से लड़ने की प्रेरणा देती है।
विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार मिश्र ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के उपदेशों को हम अनुसरण करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र त्रिपाठी ने अपने वक्तव्य में कहा कि जन्माष्टमी केवल कृष्ण के जन्म का उत्सव नहीं है। यह उन शाश्वत मूल्यों की याद दिलाता है, जिनके लिए वे खड़े थे। भगवान कृष्ण का जीवन हमें सही के लिए खड़े होने, अपनी उपलब्धियों के अतिरिक्त विनम्र रहने और जहाँ भी हम जाएँ, प्रेम और दया फैलाने का महत्व सिखाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मीडिया प्रभारी प्रज्वल राय एवं कल्चरल प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर प्रज्ञा गुप्ता गुप्ता एवं नीतू मिश्रा की टीम का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य राजेश तिवारी, योगेश तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, तनमन राय, रनेंद्र तिवार, मिथिलेश यादव, आदित्य यादव, डीके सिंह, एस जायसवाल, मिथिलेश यादव, गौरव यादव, पूनम सिंह, बिंदा गौतम आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाए उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता