सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। तहसील क्षेत्र के बालुपुर मार्ग स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल में गुरुवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गुरूवार की सुबह स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत स्कूल प्रांगण में देशभक्ति के गीतों से शुरू हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर विद्यालय के प्रबंधक आर पी गुप्ता ने राष्ट्रीय गान के साथ ध्वजारोहण किया। इस दौरान प्रबंधक आर पी गुप्ता द्वारा सभी छात्र छात्राओं व उपस्थित अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी गई। ध्वजारोहण के बाद स्कूल की छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों पर जमकर डांस किया। देशभक्ति के गीत पर डांस करते छात्राओं को देखकर समारोह में मौजूद लोग भी देशभक्त के गीत गुनगुनाने लगे। इस दौरान बच्चों, शिक्षक व शिक्षिकाओं ने एक साथ राष्ट्रगान गाया। विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने मार्च पास्ट के माध्यम से अपने अनुशासन और बेहतरीन समन्वय का प्रदर्शन किया। छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करके सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया तथा गीत गायन के माध्यम से बच्चों ने सर्व धर्म समभाव की भावना को भी प्रदर्शित किया।
देशभक्ति के गीतों का एक दौर अत्यंत ही मनमोहक रहा और लोगों में देशभक्ति से ओत-प्रोत ऊर्जा का संचार किया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक आर पी गुप्ता ने स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों को देश को मिली आजादी और स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य डी के गुप्ता द्वारा स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता की प्रासंगिकता बताते हुए एक जागरूक संदेश के साथ हुआ और सभी से अपेक्षा की गई की आजादी का वास्तविक अर्थ सिर्फ एक दिन को मनाने में नहीं अपितु हर रोज को अपने देश और देश वासियों के लिए हितकारी बनाने से होगा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डी के गुप्ता सर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में आएं सभी लोगों को आभार जताया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक सर, प्रदीप सर, अरविंद सर, अमित सर, अभिजीत सर, अशोक वर्मा, विजय बरनवाल, ऐ के शर्मा, एस के वर्मा, ए के दूबे, ए अहमद, मीना, ए के सिंह, एस राय, डी वी पाण्डेय, एस के रॉय, पी कुमार, ए के ठाकुर, ओ पी शर्मा, ममता, दीपक गुप्ता, अमित वर्मा व राजीव कुमार समेत पूरा विद्यालय परिवार मौजूद रहा।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता