पूर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। जनपद बलिया की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पूर विकास खंड पन्दह के लोकप्रिय पूर्व प्रधान व महान व्यक्तित्व के धनी मणि श्रद्धेय स्वगीर्य इन्द्रजीत सिंह के चौथे पुण्यतिथि पर मंगलवार को ग्राम पंचायत पूर में श्रंद्धाजलि सभा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। पुण्यतिथि श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकप्रिय पूर्व विधायक विधान सभा क्षेत्र सिकन्दरपुर व जिलाध्यक्ष भाजपा बलिया संजय यादव तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजधारी सिंह, भाजपा नेता अरविन्द राय व सत्येन्द्र राजभर रहें।
इस दौरान मनीष कुमार सिंह जिला कार्य समिति सदस्य भाजपा बलिया द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व अन्य गणमान्य वक्ताओं ने स्वगीर्य इन्द्रजीत सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान “एक पेड़ पिताजी के नाम” थीम पर वृहद स्तर पर अतिथियों व अन्य गणमान्य लोगों द्वारा पौधारोपण भी किया गया। पुण्यतिथि श्रद्धांजलि सभा के समापन पर मनीष कुमार सिंह ने उपस्थित अतिथियों व हजारों की संख्या में जुटे स्थानीय नागरिकों का का हार्दिक आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता