बांसडीह रोड़ (बलिया, उत्तर प्रदेश)। सदर कोतवाली व बांसडीह रोड़ पुलिस ने शनिवार को टघरौली मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनकी कार से 35.200 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा की कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई गई है। प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मुखबिर की सूचना के आधार पर टघरौली मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान शहर की तरफ जा रहे एक वाहन को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया।
पुलिस को देख चालक गाड़ी लेकर भागना चाहा, जवानों ने घेराबंदी कर वाहन को पकड़ लिया। चेकिंग के दौरान कार में दो झोले में रखा अवैध गांजा पकड़ा। कार में सवार श्यामनरायन यादव निवासी आमघाट, सुनील कुमार निवासी गौशलाजनपुर थाना मोहम्मदाबाद गाजीपुर को गिरफ्तार किया। एक अभियुक्त अनिल यादव निवासी घोरौली बाजार मौके से फरार हो गया। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि मोबाइल पर गांजा की बुकिंग मिलती है, उनके बताए पते पर गांजा पहुंचाते हैं। अभी अवैध बिक्री हेतु मऊ, आजमगढ़ व गाजीपुर ले जा रहे थे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो डेस्क