सिकन्दरपुर (बलिया) कस्बा में निकलने वाले महावीरी झंडा जुलूस व रथ यात्रा के पूर्व चौथे अखाड़ा “शत्रुघ्न अखाड़ा” का जुलूस मंगलवार की शाम गोला बाजार से निकाला गया इस दौरान कस्बे के अन्य अखाड़ों के जुलूस अपने अपने परंपरागत मार्गों से होते हुए गोला बाजार पहुंचे जहां से हनुमान मंदिर मुख्य बाजार बस स्टेशन होते मिल्की मुहल्ला होकर देर रात संघ स्थान पर पहुच समाप्त हुआ। गौरतलब हो कि उड़ीसा के पुरी के तर्ज पर सिकन्दरपुर में ऐतिहासिक चतुर्भुज नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है उससे पहले कस्बे के 4 अखाड़ों से अलग-अलग तिथि को जुलूस राम अखाड़ा, लक्ष्मण अखाड़ा, भरत अखाड़ा व शत्रुघ्न अखाड़ा का निकाला जाता है। राम अखाड़ा का जुलूस 22 जून वहीं 25 जून को लक्ष्मण अखाड़ा का जुलूस 28 जून को भरत अखाड़ा का जुलूस जबकि 1 जुलाई को शत्रुघ्न आखड़ा का जुलूस सकुशल संपन्न हो चुका है जबकि अब 4 जुलाई को मुख्य जुलूस निकाला जाएगा। जिसके लिए अखाड़े दारो द्वारा जोर शोर से तैयारी की जा रही है वहीं प्रशासन द्वारा भी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। शत्रुघ्न अखाड़ा जुलूस के दौरान भारी मात्रा में पुलिस फोर्स जगह-जगह तैनात किए गए थे। खुद अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह, उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर राजेश कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी पवन कुमार सिंह जुलूस के दौरान मौजूद रहे एवं मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक रामसिंह चौकी प्रभारी संजय उपाध्याय तहसीलदार जितेन्द्र सिंह इस्पेक्टर समर बहादुर सिंह सहित पीएसी महिला पुलिस फायर ब्रिगेड के जवान तैनात किए गए थे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता