सिकंदरपुर (बलिया) स्थानीय कस्बे मे हर साल की तरह 4 जुलाई दिन गुरुवार को निकलने वाले ऐतिहासिक महावीरी झंडे के मद्देनजर पूरे प्रशासनिक अमले ने अपनी कमर कस ली है, जुलूस के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे सिकन्दरपुर नगर को छावनी में तब्दील किया जा रहा है, इस महावीरी झंडा जुलूस व रथयात्रा पर स्थानीय प्रशासन ही नहीं बल्कि जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत व पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ पूरे स्थिति पर लगातार अपनी नजरें बनाए हुए हैं, गौरतलब हो कि उड़ीसा के पुरी के तर्ज पर सिकन्दरपुर नगर में ऐतिहासिक चतुर्भुज नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है उससे पहले कस्बे के 4 अखाड़ों से अलग-अलग तिथियों को जुलूस राम अखाड़ा, लक्ष्मण अखाड़ा, भरत अखाड़ा व शत्रुघ्न अखाड़ा का निकाला जाता है। राम अखाड़ा का जुलूस 22 जून वहीं 25 जून को लक्ष्मण अखाड़ा का जुलूस व 28 जून को भरत अखाड़ा का जुलूस जबकि 1 जुलाई को शत्रुघ्न आखड़ा का जुलूस सकुशल संपन्न हो चुका है जबकि अब 4 जुलाई यानि आज मुख्य जुलूस निकाला जाएगा, जिसको लेकर सभी अखाड़ों ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है।
ऐतिहासिक महावीरी झंडा व रथ यात्रा के मद्देनजर पूरे सिकन्दरपुर नगर में पुलिस प्रशासन द्वारा 25 प्रभारी निरीक्षक, 3 क्षेत्राधिकारी, 3 उपजिलाधिकारी, 70 सब इंस्पेक्टर, 120 हेड कांस्टेबल, 800 कांस्टेबल, 1 कंपनी पीएसी, 200 होमगार्ड के जवान, दो फायर बिग्रेड व 19 टीयर गैस स्क्वायड को तैनात किया गया हैं, वही सादी वर्दी में नगर मे चप्पे चप्पे पर वीडियोग्राफी के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं जबकि पूरे जुलूस मार्ग पर खुफिया कैमरे से भी असामाजिक तत्वों पर खास नजर रखी जाएगी।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी पवन कुमार ने बताया कि सभी अखाड़ादारों को सूचित कर दिया गया है कि वह अपने जुलूस में किसी भी असामाजिक तत्वों को शामिल ना होने दें और अगर कोई भी किसी भी प्रकार की जोर जबरदस्ती करता है तो इसकी सूचना वह तत्काल पुलिस प्रशासन को दें, वहीं प्रभारी निरीक्षक राम सिंह ने कहां कि किसी भी प्रकार की कोई भी गलती या बदमाशी कतई बर्दाश्त नहीं की जायेंगी, जुलूस में कोई भी व्यक्ति यदि गलत हरकत करते हुए पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता