बलिया (ब्यूरों) जनपद के समस्त किसान भाइयों को सूचित करते हुए उप कृषि निदेशक इंद्राज ने बताया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिनका पूर्वांचल बैंक का पुराना खाता 10 डिजिट का है उन खातों में भारत सरकार से किसान सम्मान निधि की धनराशि स्थानांतरित नहीं हो पा रही है। ऐसे सभी किसान भाइयों से अनुरोध है कि वे अपना नया बैंक खाता राष्ट्रीयकृत बैंक में अथवा पूर्वांचल बैंक में 11 डिजिट वाला खाता खुलवाकर उसकी छायाप्रति अपने संबंधित लेखपाल को शीघ्र उपलब्ध कराएं। जिससे उनका बैंक खाता संशोधित कर पुनः भारत सरकार को प्रेषित किया जा सके।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय