हल्दी (बलिया) विकास खण्ड बेलहरी के पंडितपुरा गांव मे बसुधरपाह निवासी और कृषि के क्षेत्र मे बेहतरीन सुझाव के लिये उत्तर प्रदेश सरकार से सम्मानित समाजसेवी सुशान्त कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे कृषि विभाग बेलहरी एवं बलिया के विभागीय कर्मचारियो के सहयोग से पंडितपुरा स्थित हनुमान मंदिर पर मौजा के 71 मृदा स्वास्थ कार्ड वितरित किया गया ।सुशान्त ने बताया कि विगत दिनो बसुधरपाह मे आयोजित कृषि संवाद मे मृदा की स्वस्थता की समस्या का ज्ञान हुआ तो कृषि विभाग बलिया से संपर्क कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित कराया गया साथ ही इसकी महता के बारे मे भी बताया गया ।
कृषि विशेषज्ञ हरीश पाण्डेय ने उस क्षेत्र के मिट्टी की उर्वरा शक्ति की कमियों के बारे मे विस्तार से बताया तथा समस्या का समाधान भी बताया । उन्होंने कहा कि हम इसी क्षेत्र के निवासी है यहां के खुशहाल जीवन की जिम्मेदारी हमारी है । समाजसेवी अनूप दूबे ने किसान सम्मान निधि योजना मे आयी परेशानियों का कारण तथा उनके निराकरण के उपाय भी बताये । साथ ही आये सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर निशान्त पाण्डेय, आशीष, सोनू, पूर्व प्रधान सुधाकर पाण्डेय, किसान अमरनाथ पाण्डेय, अजय, रविशंकर, सुजीत, प्रिन्स आदि अन्य किसान मौजूद रहे।
रिपोर्ट- संवाददाता डॉ अभिषेक पाण्डेय