बेल्थरा रोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा मालीपुर में शनिवार की दोपहर में करीब 2:15 बजे दिन में ही आभूषण की दुकान से लगभग ढाई लाख रुपये के गहने की दिन दहाड़े चोरी होने की घटना प्रकाश में आई है। जानकारी के अनुसार सराफा की दुकान पर दुकानदार के पिता रामप्रकाश वर्मा बैठे थे। दो अज्ञात चोर ग्राहक बनकर दुकान पर गए और कुछ जेवरात दिखाने को कहा। दुकानदार वर्मा ने एक डिब्बा खोलकर दिखाया जिसमें सोने के कुछ जेवरात पसन्द दिए। फिर चोरों ने दुकानदार से कुछ और गहने दिखाने को कहा। दुकानदार ने आलमारी खोलकर जैसे ही अपने नजर आलमारी के तरफ किया उसी बीच गहने से भरा डिब्बा को चुराकर चोरों ने अपने पास रख लिया। जैसे ही चोरों ने अपना काम कर लिया दुकानदार को पांच सौ की एक नोट देकर कहा ये जो गहना पसन्द किया था इसे रखे रहिए और हम लोग रुपया लेकर आगे से आ रहें है । तो इसे लेकर जाएंगे। और चोर अपना काम बनाकर उस दुकान से फुर्र हो गए। इस चोरी का खुलासा उस समय हुआ जब दुकानदार अभिषेक सोनी नें दुकान पर आकर इस मामले की जानकारी लेतें हुए पिता से पुछा कि एक डब्बा जेवरात का नहीं है ।तब दुकानदार ने इस घटना की जानकारी 100 नंबर पुलिस और उभाव थाना को भी दी गयी। इस घटना की जानकारी होते ही सीओ रसड़ा केपी सिंह, उभांव थाना केप्रभारी योगेन्द्र बहादुर सिंह व नगरा थाना के प्रभारी यादवेन्द्र पाण्डेय ने पुलिस बल के साथ ही घटना का अस्थल पर पहुच गए । इस घटना की तहरीर अभिषेक सोनी की ओर से उभाव पुलिस को दे दी गयी है।उभाव पुलिस इस घटना की जाँच में जुट गई है वही 24 घंटा होने के बाद भी पुलिस का हाथ खाली होने से व्यापारियों में आक्रोश बना हुआ है।
रिपोर्ट- तहसील संवाददाता अरविंद यादव