सिकन्दरपुर (बलिया) तहसील क्षेत्र के माल्दह पुलिस चौकी नदुआ ढ़ाला के पास हल्दी रामपुर में उत्तर प्रदेश ब्राह्मण महासभा परिवार बलिया के तत्वावधान मे भव्य कार्यालय उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया, उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पंडित जिम्मी चौबे व वरिष्ठ अतिथि पंडित डॉ विद्या सागर उपाध्याय रहें, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री अंशू शर्मा ने फ़ोन के माध्यम से सभी सम्मानित बलिया जनपद के पदाधिकारियों को कार्यालय खोलने हेतु हार्दिक शुभकामनाएं दी, उन्होंने कहां कि बाग़ी बलिया महर्षि भृगु एवं श्री परशुराम जी की तपोभूमि रहा है, एक से बढ़कर एक वीर ब्राह्मणों ने बाग़ी बलिया जनपद के तपोभूमि पर जन्म लिया था, इतिहास गवाह है भारत की आजादी मे बलिया जिला सर्वप्रथम 24 घंटे पहले आज़ाद हुआ था, इस आजादी में बाग़ी बलिया जनपद के ब्राह्मण शिरोमणियों का अहम् योग्यदान था।
इस उद्घाटन कार्यक्रम में पधारें प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित विनोद कुमार पांडेय ने सर्व प्रथम भगवान् श्री परशुराम जी चरणों में श्रद्धा सुमन के पुष्प अर्पित किये और कहां कि बाग़ी बलिया ज़िले के मिट्टी कि जितनी प्रशंसा किया जायें उतना ही कम पड़ेगा, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र उपाध्याय ने वरिष्ठ अतिथियो का माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत अभिनन्दन किया, इस अवसर कार्यक्रम मे मुख्य रूप से ध्रुप तिवारी, अखिलेश चौबे, गोविन्दा तिवारी, शंकराचार्य पांडेय, विनोद तिवारी, प्रदीप पांडेय, रणधीर पांडेय, चन्दन राजू पांडेय समेत सैकड़ो स्वजातीय ब्राह्मण भाई भारी संख्या में कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहें।
रिपोर्ट- संवाददाता डॉ अभिषेक पाण्डेय