मनियर (बलिया) अब एक भी बछड़े मरे तो गौहत्या का मुकदमा दर्ज होगा। उक्त बातें नगर पंचायत मनियर के पुरानी पानी टंकी के कैम्पस में अस्थायी रूप में रखे गए अवारा पशुओं में से सोमवार को एक और आठवें बछड़े की मौत व चेयरमैन के बीना अनुमति द्वारा गौशाला में प्रवेश निषेध की सुचना पर निरीक्षण करने पहुचे जिलाधिकारी बलिया भवानी सिंह खगारौत ने कही। मरे बछड़े की पुष्टि पशु चिकित्सा अधिकारी मनियर डाक्टर लालबहादुर ने की। गौरतलब हो कि नगर पंचायत मनियर द्वारा गौराबगही स्थित मठिया में बने गौशाला में पानी के जल जमाव होने के कारण गुरुवार को उक्त गोशाला से उक्त बछड़ो को नगर पंचायत मनियर के पुरानी पानी टंकी के कैम्पस में अस्थायी रूप में शिफ्ट कर दिया गया। सोमवार को एक और आठवें बछड़े ने दम तोड़ दिया मरे बछड़े को ठिकाने लगाने की गेट बन्द कर तैयारी चल रही थी गेट खोलवान की कोशिश पर चौकीदार ने बताया कि कि चैयरमैन की अनुमति पर ही गौशाला का दरवाजा खोला जाएगा। इस सम्बन्ध में पूछने पर ई ओ मनियर ने कहा कि एेसा कोई आदेश पारित नहीं है नगर अध्यक्ष से वार्ता कर लें चेयरमैन मनियर भीम गुप्ता से पूछे जाने पर कि आप के बीना अनुमति का गौशाला में प्रवेश वर्जित है जबकि एक बछड़े की मौत हो गई है तो उनके द्वारा यह कहा गया कि केवल रोटी बाहर से देने का अधिकार है शेष पर प्रवेश वर्जित है यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई। सुचना के बाद लाव लश्कर के साथ पहुंचे जिलाधिकारी बलिया भवानी सिंह खगारौत ने एक एक विन्दु की जांच गहराई से की। गोशाला के निरीक्षण के दौरान चार बिन्दुओ पर हिदायत दी। कहा कि यदि कोई व्यक्ति बछड़े को गोद लेना चाहे तो एक बछड़े पर नव सौ रुपए प्रतिमाह दिया जायेगा, गो मूत्र व गोबर एकत्रीत्र किया जाय जो सदुपयोग में लाया जा सकता है, बछडो व आय व्यय का रजिस्टर अपटुडेट रहना चाहिए यदि कोई कमी हो तो मुझसे शिकायत करे कोई कमी नहीं होने दी जायेगी, यदि एक भी बछड़े मरे तो खैर नहीं सभी जिम्मेदार लोगों पर गो हत्या का मामला दर्ज कराया जायेगा।
जिलाधिकारी बलिया भवानी सिंह खगारौत के गौशाला के निरीक्षण के दौरान सभासदो ने नगर पंचायत बोर्ड की बैठक नहीं होने से विकास कार्य रूक जाने की शिकायत दर्ज करायी तो जिलाधिकारी ने ई ओ मनियर मणि मंजरी राय से कहा कि अगर चेयरमैन बोर्ड की बैठक में शामिल होते हैं तो ठीक है नहीं होते हैं तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बोर्ड की बैठक हर हाल में एक सप्ताह के भीतर करायी जाय व वह वीडियो मुझे उपलब्ध कराकर विकास कार्य शुरू कराया जाय। वहीं गौशाला देख रेख कर रहे कर्मचारियों ने तनख्वाह नही मिलने कि शिकायत दर्ज करायी तो ईओ मनियर से कहा कि 190रू प्रतिदिन के हिसाब हिसाब से तनख्वाह पेमेंट कर दिया जाय।
इस मौके पर पशु मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीवीओ डॉ अशोक कुमार मिश्रा व सभासद गिरजा शंकर राय, अमरेन्द्र सिंह, विनय कुमार सिंह, धन जी प्रजापति, सभासद प्रतिनिधि रबिन्दर हठी व मुन्ना सिंह आदि लोग मौजूद रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता