सिकन्दरपुर (बलिया) तहसील क्षेत्र के मुख्य बस स्टैंड चौराहा नहर पर स्थित गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के सेंट्रल हॉल में मंगलवार की दोपहर पुलिस विभाग द्वारा महिला सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग पंद्रह सौ छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, इस दौरान छात्राओं को संबोधित करते हुए चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर संजय उपाध्याय ने महिला सुरक्षा और जागरूकता से जुड़े सभी बिन्दुओं पर क्रमवार प्रकाश डालते हुए उपस्थित सभी छात्राओं से महिला सशक्तिकरण के सभी पहलुओं पर खुल कर बात की तथा सभी छात्राओं से इस अभियान को सफल बनाने हेतू सहयोग की अपील भी की, उन्होंने कहा कि पावर एंजिल अर्थात शक्ति परी को विशेष पुलिस अधिकारी का दर्जा प्राप्त है, इस लाइन के तहत पुलिस एवं समाज के मध्य एक कड़ी के रूप में व स्कूल एवं कालेज की छात्राओं को शक्ति परी के रूप में जोड़ा गया है, जिनका मुख्य उद्देश्य ही महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के प्रति समाज में एक विशेष भूमिका निभाना है, वहीं छात्राओं ने भी करतल ध्वनि से चौकी प्रभारी संजय उपाध्याय के कथनों और विचारों का स्वागत कर पूरा-पूरा सहयोग देने की बात कही।
इस दौरान महिला कॉन्स्टेबल पूजा यादव ने भी छात्राओं को संबोधित किया अपने संबोधन में पूजा यादव ने कहा कि समाज में पनप रही बुराइयों का खात्मा तभी संभव होगा जब हम सभी लोग मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे, उन्होंने छात्राओं से महिला हेल्पलाइन 1090 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी छात्रा या महिला को कोई भी असामाजिक तत्व परेशान करता है तो वह महिला हेल्पलाइन पर फोन करें, वहां भी एक महिला कर्मचारी ही आपकी शिकायत सुनेगी एवं शिकायतकर्ता की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी व उन्हें कभी भी उन्हें थाना या चौकी पर नहीं बुलाया जाएगा, संबंधित पुलिस अधिकारी खुद शिकायतकर्ता से मिलकर उस शिकायत पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेंगे।
इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से चौकी प्रभारी संजय उपाध्याय, महिला कांस्टेबल पूजा यादव, कांस्टेबल मनोज यादव, कांस्टेबल दुर्गा राय, कांस्टेबल उमेश कुमार, कांस्टेबल बृजेश, विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रधानाचार्य राजेश कुमार गुप्ता, शुभेंद्र यादव, प्रकाश मिश्रा, संतोष शर्मा व शौकत अली सहित विद्यालय की लगभग पंद्रह सौ छात्राएं मौजूद रही।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता