बेल्थरा रोड (बलिया) शिक्षा क्षेत्र सीयर के प्राथमिक विद्यालय स्कूल में मीड डे मील खाने के दौरान बच्चों के साथ समुदाय के नाम पर भेदभाव किया जा रहा है, सोमवार को मिड डे मील के भोजन करते समय विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों के साथ भेदभाव करते देखा गया, इस मामले की और जानकारी लेने के लिए जब पत्रकार विद्यालय में पहुंचकर फोटो खींचने लगे और वीडियो बनाने लगे तब विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय शंकर गुप्ता पत्रकारों को मना करने लगे और रखे हुए थाली और जो सागवन के पत्ते पहले से ही रखे हुए थे उन्हें दिखाने लगे जब कैमरे की नज़र उस टप पर पडी तो उसमे पहले से ही रखा हुआ लगभग 35 से 40 के संख्या में सागवन के पत्ते और दुसरी टप में 20 से 30 की संख्या मे थाली मिली।
शिक्षा क्षेत्र सीयर के चौकिया मोड़ प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के साथ स्कूल के हेड मास्टर ने बताया कि जो बच्चे पेड़ के पत्ते पर जो भोजन कर रहे हैं वह बच्चे दूसरे समुदाय के है, इस संबंध में जब सीयर शिक्षा अधिकारी से बात किया गया तो उन्होंने इसकी जाँच कर कार्यवाही करने के लिए कहा वही प्रभारी बीएसए से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है, इस मामले मे जांच कर जो भी दोषी होगा उसके उपर जरूर कार्रवाई होगी।
रिपोर्ट- तहसील संवाददाता अरविन्द यादव