बांसडीह (बलिया) कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बाँसडीह के वार्ड नंबर 3 निवासी शिव जी वर्मा के घर बीती रात चोरों ने घर के पीछे खड़ा ई रिक्शा के सहारे छत पर पहुंचकर ऊपर के दो कमरों का ताला तोड़कर 40000 नगदी सहित हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी सुबह परिवार के सदस्य के जगने पर हुई चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिव जी वर्मा के पुत्र संतोष वर्मा अपने परिवार सहित घर के 2 मंजिले छत पर सो रहे थे तभी चोरों ने घर के पीछे इन्हीं की खड़ी ई रिक्शा के सहारे छत पर चढ़ गए। घटना की जानकारी सुबह जब संतोष ने नीचे आया तो देखा कि घर की कुंडी टूटी हुई है तथा अटैची में रखा पैसा व एवं कीमती कपड़े गायब हैं सुबह घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँच जाँच में जुट गई।
रिपोर्ट- तहसील संवाददाता रविशंकर पाण्डेय