सिकन्दरपुर (बलिया) बस स्टेशन के समीप स्थित एलपीएस इंस्टीट्यूट के प्रांगण में शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि धूमधाम के साथ मनाई गई, उपस्थित लोगों ने राष्ट्रपति के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया एवं उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित विजय शंकर दूबे ने कहा कि अब्दुल कलाम युवाओं एवं छात्रों के प्रेरणास्रोत थे। वे अपनी तपस्या एवं सिद्धांतों के कारण भारत के घर-घर में सम्मान के साथ याद किए जाते हैं। भारत का हर विद्यार्थी अपना आदर्श मानता है, आगे कहा कि हम सभी को भी अपने जीवन में डॉ कलाम के आदर्शों को समाहित करना चाहिए तभी जाकर हम एक साफ-सुथरे समाज की स्थापना कर पाएंगे, इस दौरान संस्था के सभी छात्र-छात्राओं ने भी अपने अपने विचार प्रकट किए। इस मौके पर अहमद रजा, अंकित सिंह, सोनी गुप्ता, संजना यादव, आदित्य कुमार, रोशन गुप्ता, फैसल, रिया गुप्ता आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय