सिकन्दरपुर (बलिया) क्षेत्र के बालुपुर रोड स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल के परिसर मे शनिवार को वृक्षारोपण अभियान के तहत विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र गुप्ता ने अन्य शिक्षकों के साथ वृक्षारोपण किया, इस दौरान विद्यालय के लगभग चार दर्जन छात्र व छात्राओं ने अलग अलग तरह के पौधे विद्यालय परिसर मे लगाकर पर्यावरण के प्रति सबको जागरूक करतें हुए समूचे समाज को पर्यावरण के प्रति आईना दिखाया, इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि अगर हम चाहतें है कि हमारी आने वाली पीढ़ियां साफ सुथरी हवा मे सास ले तो हमे हर हाल मे चढ़ बढ़कर वृक्षारोपण करना होगा और साथ ही साथ अन्य लोगों को जागरूक भी करना होगा, आगे कहां कि पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी हम सबकी हैं, हम लोग किसी भी स्थिति मे अपनी जिम्मेदारियों से मुंह नही मोड़ सकते।
इस अवसर पर डी के सर, दीपक कुमार गुप्ता, प्रदीप सर व अरविन्द सर समेत विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता