सिकन्दरपुर (बलिया) तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिवानकलां मे शनिवार को ग्रामप्रधान प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र गुप्ता ने बाबा वैद्यनाथ धाम के लिए कावरियो के जत्था को रवाना किया, बाबा बैद्यनाथ धाम, बासुकीनाथ धाम व जगन्नाथपुरी के दर्शन के लिए सिवानकला में कावरियों का जत्था शिव मंदिर, सती स्थान, काली मंदिर व ठाकुरबारी पर मत्था टेककर दर्शन के लिए रवाना हुआ, व्यवस्थापक राजकुमार गुप्ता के अगुवाई में बृजमोहन गुप्ता, पी0एन0 सिंह, गणेश मास्टर, भीम गुप्ता, बृजनरायन गुप्ता, अंजनी शर्मा, प्रभु राजभर, सुमेर राजभर, बिजेंद्र यादव, पिंटू गुप्ता, संजय कन्नोजिया, बृजेश राम, कमलेश, चंद्रमा, लहरी, ठाकुर, रतन, संतोष शर्मा, अक्षयलाल, वीरू, बीरा, शमशेर, मन्नका व सुनील आदि लोग जत्थे मे रवाना हुए।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता