बलिया (ब्यूरो) सरहद की सुरक्षा में बलिया का एक लाल सोमवार को शहीद हो गया इसकी सूचना मिलते ही जनपद में शोक की लहर दौड़ पड़ी आज देर रात तक शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचने की संभावना है।
सुखपुरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के पुरवा मिश्रौली निवासी सत्यदेव मिश्रा 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जवाहर मिश्रा भारतीय थल सेना के आर्टिलरी में हवलदार थे उनकी तैनाती लेह लद्दाख में थी सोमवार को सरहद की सुरक्षा में सत्यदेव मिश्रा शहीद हो गए इसकी सूचना मिलते ही गांव घर में कोहराम मच गया बताया जा रहा है कि सत्यदेव की तैनाती लगभग 3 साल से लेह लद्दाख में थी सितंबर में उनकी पोस्टिंग दूसरी जगह होनी थी 1997 में भारतीय थल सेना में भर्ती सत्यदेव मिश्रा के दो बच्चे हैं जिसमें बड़ी पुत्री अंगिरा मिश्रा 17 साल की है और पुत्र आदित्य मिश्रा 15 साल का है, 6 भाइयों में सत्यदेव पांचवे नंबर पर थे।
छह भाइयों में तीन भाई सेना में, पिता भी थे फौजी-
सरहद पर शहीद सत्यदेव मिश्रा 6 भाई थे जिसमें 3 सेना में थे यही नहीं सत्यदेव मिश्रा के पिता स्वर्गीय जवाहर मिश्रा भी फौज से ही रिटायर हुए थे सत्यदेव का एक भाई अभी भी सेना में है जबकि एक सेवानिवृत्त हो चुके हैं वहीं सोमवार को सत्यदेव मिश्रा के बॉर्डर पर शहीद होने की सूचना मिलते ही जनपद के साथ पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता