बलिया (ब्यूरो) शिक्षा क्षेत्र रसड़ा की एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका के साथ छेड़खानी की बात सामने आई है पीड़ित शिक्षिका ने 6 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है जिस पर पुलिस जांच कर रही है बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पर तैनात शिक्षिका शनिवार को विद्यालय जा रही थी आरोप है कि रास्ते में कुछ लोग शराब पी रहे थे अकेली शिक्षिका को देख शराबियों ने छेड़खानी शुरू कर दी शिक्षिका के शोर मचाने पर बगल के ही एक मंदिर पर बैठे ग्रामीण दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे लेकिन आरोपी भाग निकले घटना की जानकारी प्रधानाध्यापक को देते हुए पीड़िता ने 6 लोगों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी तहरीर मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अपने हमराही के साथ सक्रिय हो गए सूत्रों की मानें तो पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर मिली है पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
बलिया: स्कूल जा रही शिक्षिका से रास्ते में शराबियों ने किया छेड़छाड़, पीड़ित शिक्षिका ने इन 6 लोगों के खिलाफ दिया तहरीर
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय