बलिया (ब्यूरों) जनपद बलिया के तीन मुख्य मार्गो बाबू से शिवपुर से लछू टोला मार्ग, टी एस बंधा संपर्क मार्ग एवं लक्ष्मण छपरा लोक निर्माण विभाग सड़क से चंदिका का बाबा स्थान तक के मार्ग के चल रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के हवाले से सूचित किया गया है कि इन तीनो मार्गो का कार्य अविलंब पुरा करने के लिए दो करोड़ से अधिक की धनराशि निर्गत की गई है।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय