सिकन्दरपुर (बलिया) क्षेत्र के सिकन्दरपुर बालूपुर मार्ग पर स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल में बुधवार को राखी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ इस प्रतियोगिता में कक्षा 5 से लेकर 10वीं तक की छात्राओं ने भाग लिया और अपने हाथों के द्वारा विभिन्न प्रकार की 50 राखियों का मॉडल भी बनाया जिसे देखकर सभी लोग आश्चर्यचकित हो रहे थे, इस मॉडल का मूल्यांकन विद्यालय की महिला स्टाफ द्वारा किया गया, इस भव्य कार्यक्रम को संपन्न कराने में विद्यालय के दीपक सर, विवेक सर, प्रदीप सर, एवं समस्त स्टाफ गढ़ का योगदान रहा, कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय