सिकंदरपुर (बलिया) स्थानीय क्षेत्र के मुख्य बस स्टैंड चौराहे के पास नहर पर शिक्षा के क्षेत्र मे अग्रणी भूमिका निभाने वाले गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में गुरुवार को विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन विद्यालय के छात्र व छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम का खुब लुत्फ़ उठाया व प्रस्तुति देने वाले छात्र व छात्राओं ने भी खुब तालियां बटोरी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र प्रसाद ने कहा की आज ही के दिन भारत के इतिहास का सबसे सर्वश्रेष्ठ दिन माना गया है, 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था जिसे आजाद करने के लिए न जाने कितने स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जाने गंवाई थी, आज का दिन उन सभी शहीदों को याद करने का है उनके इस कर्ज को तो हम कभी नहीं चूका पाएंगे लेकिन इतना जरुर है की उनके द्वारा दिलाई गयी इस आजादी को हम संभाल कर रखेंगे, आगे कहा कि ब्रिटिशकाल मे अंग्रेजों ने जो किया है उससे हमे सीख लेनी है हमें और अपने भारत को इतना मजबूत करना है की बाहर का कोई और हम पर कब्जा करने की तो दूर की बात है हमारे भारत की तरफ आँख उठा कर भी न देख सके।
इस कार्यक्रम के दौरान मदन गुप्ता, ओम प्रकाश वर्मा, तेज प्रकाश पांडे, यू एन मिश्रा, शेखर गुप्ता, सुरेंद्र यादव समेत विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता