सिकंदरपुर (बलिया) मुख्य बस स्टैंड चौराहे के समीप बलिया मार्ग पर रविवार को प्रेम मेडिकल एजेंसी का उद्घाटन प्रसिद्ध समाजसेवी प्रेम नाथ श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर किया गया, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से आए दिन बीमारियां अपना पैर पसार रही है, उसके लिहाज से क्षेत्र के हर छोटे-बड़े जगहों पर मेडिकल एजेंसीज का होना बहुत ही जरूरी हो गया है क्योंकि अतीत में यहां के छोटे-मोटे दुकानदारों को दवा लाने के लिए लखनऊ, गोरखपुर या वाराणसी आदि शहरों के लिए जाना पड़ता था लेकिन अब अपने क्षेत्र में ही मेडिकल एजेंसी खोलने से तमाम छोटे व्यापारियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा,जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी उद्घाटन के उपरांत एजेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर रजनीश श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी लोगों का मुंह भी मीठा कराया व इस उद्घाटन कार्यक्रम में पधारने के लिए सभी महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी स्थानीय व्यापारियों से एक बार सेवा देने की अपील भी किया, इस अवसर पर गुड्डू कुमार, रुस्तम कुमार, राकेश श्रीवास्तव, हासिम खान, अरविंद पांडे, कमलेश वर्मा, राकेश कुमार श्रीवास्तव उर्फ बंकू समेत कस्बे के काफी सारे दवा व्यापारी मौजूद रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता