बलिया (ब्यूरों) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार किसानों की खुशहाली के लिए दिन-ब-दिन नई-नई योजनाओं को लेकर आ रही है। अब प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना नामक वृद्धापेंशन योजना इसी 9 अगस्त से शुरू हुई है। स्कीम के अनुसार, 18 से 40 वर्ष तक के लघु एवं सीमांत किसानों को 55 रूपए से लेकर दो सौ रुपये प्रति माह अंशदान किसान की 60 वर्ष की उम्र होने तक जमा करना होगा। उम्र के हिसाब से अंशदान निर्धारित है। 60 वर्ष की उम्र होने के बाद किसानों को तीन माह प्रतिमाह की दर से पेंशन मिलेगी।
जिला कृषि अधिकारी विकेश कुमार ने बताया कि लाभार्थियों को पंजीकरण कराने के लिए जनसेवा केंद्र से संपर्क करना होगा। कृषक अपना आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ अपना पंजीकरण निःशुल्क करा सकेंगे। ग्राहक का सही विवरण को रिकॉर्ड करने और ग्राहक की पुष्टि करने की जिम्मेदारी सम्बन्धित जनसेवा केंद्र की ही होगी। यह भी बताया कि अगर बाद में ग्राहक द्वारा अपने खातों के डेबिट से संबंधित कोई विवाद होता है तो योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार उसके समाधान की पूरी जिम्मेदारी भारतीय जीवन बीमा निगम की होगी।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय