रतसर (बलिया) स्थानीय कस्बा क्षेत्र के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में शुमार किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रक्सा,रतसर बलिया में 19 अगस्त को बलिया बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में एक बौद्धिक कार्यक्रम”भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में बलिया के स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका” आयोजित किया गया जिसमें बलिया के शहीदों को याद किया गया ।इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉ जनार्दन राय व सह वक्ता के रूप में डॉ अमित कुमार सिंह उपस्थित रहे ।उन्होंने कहा कि हमे शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर एक आधुनिक सशक्त भारत का निर्माण करना है ।इसके अलावे किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रवक्ता डॉ अभय नाथ सिंह व शिक्षा संकाय के डॉ अरविंद सिंह ने भी अपना विचार व्यक्त किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ चंद्रमा सिंह तथा संचालन विकास सिंह ने किया ।इस अवसर पर शिक्षा संकाय के समस्त विद्यार्थियों सहित सभी प्रवक्ता भी मौजूद रहे ।