सहतवार (बलिया) 17 अगस्त को बाँसडीह – सहतवार मार्ग पर सुरहिया पुलिया के पास मोटरसाईकिल के धक्के से घायल सुरहिया निवासी बिरेन्द्र वर्मा 55 वर्ष पुत्र स्व राजारामवर्मा की वाराणसी मे ईलाज के दौरान 20 अगस्त को मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही घर के लोगो का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। बिरेन्द्र के बड़े भाई जयशंकर के तहरीर पर सहतवार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।
जयशंकर ने आरोप लगाया है कि मै अपने भाई बिरेन्द्र वर्मा के साथ 17 अगस्त को कार्यवश पैदल सहतवार जा रहा था। बाँसडीह- सहतवार मार्ग पर सुरहिया से कुछ दूरी पर स्थित पुलिया के पास पहुँचा ही था कि पीछे से तेज गति से आ रही UP60U / 3370 मोटरसाईकिल ने पीछे से मेरे भाई बिरेन्द्र वर्मा को धक्का मार दिया। जिससे वह गिर कर बेहोश हो गये। आनन फानन मे मै अपने परिवार व गाँव के लोगो के सहयोग से ईलाज के लिए बलिया हास्पिटल ले गया। जहाँ डाक्टर ने स्थिति गम्भीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। मै वाराणसी ईलाज करा रहा था जहां इलाज के दौरान ही 20 अगस्त को उसकी मौत हो गयी।
बलिया: बाइक के धक्के से घायल हुए इस अधेड़ की इलाज के दौरान हुई मौत
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय