बलिया (ब्यूरो) बांसडीह रोड थाना अंतर्गत मझौली ग्राम में दो सगे भाइयों को शुक्रवार की रात्रि मे सांप के काटने से एक की मौत हो गई वही दूसरे का उपचार चल रहा है।
बताते चलें कि योगेंद्र राजभर के दोनों पुत्र टुनटुन राजभर 24 वर्ष व भुवाल राजभर 19 वर्ष खाना खाने के बाद रात्रि में छत पर सोने चले गए और मध्य रात्रि मे भुवाल ने उठकर अपने बड़े भाई से कहा कि मुझे किसी जहरीले जंतु ने काट लिया है यह सुन बड़े भाई घर के सदस्यों को बताया और तत्काल ग्रामीणों के सहयोग से उसे मनियार सती माई के स्थान पर लेकर गए जहां झाड़-फूंक कर इलाज चल रहा था की अचानक टुनटुन की भी तबीयत वहां गंभीर रूप से खराब हो गई परिजन यह देख दोनों को तत्काल जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने छोटे भाई भुवाल को मृत घोषित कर दिया और बड़े भाई का उपचार चल रहा है, इस घटना के बाद गांव में पूरी तरह से मातम पसरा हुआ है।
बलिया: इन दो सगे भाइयों को सांप ने काटा एक की मौत दूसरे का चल रहा है उपचार
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय