सिकन्दरपुर (बलिया) थाना क्षेत्र के कठौड़ा गांव में रविवार की देर शाम घर में घुसकर छेड़खानी करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, मिली जानकारी के अनुसार कठौड़ा गांव निवासी प्रेम राजभर ने पुलिस को दिये अपने तहरीर में आरोप लगाया हैं कि गांव का ही बृजेश कुमार नाम का लड़का घर में घुसकर लड़की के साथ जबरजस्ती छेड़खानी कर रहा था इसी दौरान लड़की ने शोरगुल किया, शोरगुल की आवाज सुनकर प्रेम राजभर ने 100 नंबर की पुलिस को सूचना दे दिया 100 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी फरार हो गया घटना की पुष्टि होने के बाद 100 नंबर पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा को घटना की जानकारी दिया जिसके बाद वह भी मौके पर पहुंच जांच पड़ताल करने के बाद पीड़िता के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर सोमवार की सुबह आरोपी युवक को कठौड़ा दियारा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता