सिकन्दरपुर (बलिया) आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर के सभासदों ने डूडा कर्मचारियों के खिलाफ मनमानी तरीके से धन उगाही करने के मामले में मंगलवार को उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव को ज्ञापन सौपकर डूडा कर्मचारियों के खिलाफ अपना आक्रोश जताया वहीं शासन प्रशासन से इस मामले मे कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है, वही सभासदों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा हैं कि अगर इस संबंध मे त्वरित कार्यवाही न की गई तो यह आक्रोश कभी भी उग्र रूप धारण कर सकता हैं।
सभासदों ने अपने ज्ञापन में डूडा बलिया के कर्मचारी आशीष पाण्डेय, जेई नीतीश सिंह व अजय कुमार वर्मा के द्वारा नगरपंचायत सिकन्दरपुर के सभी वार्डों में योजना के लाभार्थियों से जबरदस्ती व मनमानी तरीके से धमका कर धन उगाही करने का आरोप लगाया है।
ज्ञापन देने वाले वालों में मुख्य रूप से सभासद वीरेन्द्र यादव, सभासद रमेश कुमार यादव, सभासद शबनम परवीन, सभासद इन्द्रावती देवी, सभासद सोनमती देवी, सभासद पिन्टू पाठक, सभासद लैला खातून, सभासद सतवीर खातून, सभासद घनश्याम कुमार, सभासद अनीस वर्मा, सभासद मुमताज अहमद, सभासद राजनाथ यादव व सभासद राहुल रावत आदि लोग मौजूद रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता