सहतवार (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्रामसभा खोरवली गांव में शुक्रवार को दिन मे लगभग 3:00 बजे करीब एक युवक ने खोरौली निवासी रेनू राजभर (18) पुत्री शिवकुमार राजभर के दरवाजे पर जाकर बातों बातों में ही रेनू के पेट मे चाकू मार दिया, चाकू लगने के बाद ही युवती तड़फड़ा कर जमीन पर गिर पड़ी, आसपास के लोगों ने युवती को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया, वही आस पास के लोगो ने युवक को पकड़कर मौके पर पहुँची सहतवार पुलिस क़े हवाले कर दिया, लड़की के पिता ने सहतवार थाने मे नामजद तहरीर दे दी है। पुलिस युवक को पकड़कर पुछताछ कर रही है। दिन दहाड़े हुयी इस घटना से लोगो मे दहशत व्याप्त हो गया है।
बताया जा रहा है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जगदीशपुर (बाबा के डेरा) निवासी आरोपी लालबाबू राजभर पुत्र स्व भैरो राजभर से लगभग एक महीने पहले घायल रेनू से शादी करने के उद्देश्य से देखा-देखी हुआ था, आरोपी युवक ने बृहस्पतिवार की शाम लगभग 8 बजे करीब लड़की के घर पहुंच कर दारु पीकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया, घरवालों ने किसी तरह आरोपी को उसके घर तक पहुंचाया, लेकिन होनी को कौन टाल सकता है, शुक्रवार को लगभग ढाई बजे के करीब आरोपी युवक ने पुनः लड़की के घर जाकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया, देखते ही देखते बातों बातो बाते में ही रेनू को पेट में चाकू मार दिया, यह देख अगल-बगल के लोग सन्न रह गए चाकू लगने के बाद रेनू तड़फड़ाकर जमीन पर गिर पड़ी। आसपास के लोगों ने किसी लड़की को तरह से सहतवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सकों ने इसकी को गंभीरत स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया । घर वालो का कहना है कि शादी तय हो चुकी थी, इसलिए बात करने से हम लोग लड़की को मना नही करते थे, घरवालों ने आरोपी को पकड़ पुलिस को सुपुर्द कर दिया वही घायल युवती के पिता शिव कुमार राजभर ने सहतवार थाने को नामजद तहरीर दे दिया है।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता