रतसर (बलिया) आगामी गणेशोत्सव व मुहर्रम पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार सायं रतसर पुलिस चौकी पर आयोजनकर्ताओं व पुलिस प्रशासन के बीच बैठक में गणेशोत्सव कमेटी व स्थानीय ताजियादारों सहित धनौती धूरा, धनौती सलेम, जनऊपूर, मसहा, नूरपुर, अमडरिया आदि ग्राम के ताजियादार भी उपस्थित रहे । बैठक में ताजिया निकलने वाले मार्गो की साफ सफाई विद्युत तारों के अवरोधों और अन्य परेशानियों के निराकरण व सामाजिक समरसता को लेकर विधिवत चर्चा हुई । बैठक को संबोधित करते हुए चौकी प्रभारी योगेंद्र प्रसाद सिंह ने मोहर्रम तथा गणेशोत्सव जुलूस में निर्धारित समय का विशेष ध्यान रखने तथा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि ध्वनि प्रदूषण के मद्देनजर कोर्ट द्वारा डीजे प्रतिबंधित है, इसका सभी लोग ध्यान रखें । त्यौहार के दौरान किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें । किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था व माहौल बिगाड़ने वाले की सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दें ताकि समय रहते निदान हो सके । किसी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने की कोशिश ,कानून व्यवस्था व माहौल बिगाड़ने वाले के साथ पुलिस प्रशासन सख्ती से पेश आएगा ।उसके प्रति सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ।बैठक में विद्युत विभाग के जेई श्याम अवध यादव, पूर्व प्रधान रतसड़ कला नईम अख्तर ,शाहिद, मैनेजर ,हामिद रजा, इब्राहिम, शमशाद, मंसूर आलम, फैयाज, प्रधान धनौती धूरा कश्मुल, जमीरुल्लाह खां, जुम्मन शाह, अब्दुल जफर, अकबर, प्रधान धनौती सलेम सेठ सिंह चौहान, बृजमोहन मिश्रा ,अभिषेक पाण्डेय, ओम प्रकाश शर्मा सहित क्षेत्र के गणमान्य व प्रबुद्धजन उपस्थित रहे ।
बलिया: त्यौहारों के मद्देनजर इस गांव में हुई शांति कमेटी की बैठक, चौकी प्रभारी ने दिए ये निर्देश
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय