रतसर (बलिया) स्थानीय कस्बा क्षेत्र में अवस्थित स्टेट बैंक शाखा-रतसर कलाँ में सोमवार को आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई, बिजली के मेन स्वीच से आग की लपटें उठने लगी जिससे बैंककर्मियों तथा ग्राहकों में भगदड़ मच गई ।परन्तु बैंककर्मियों की सूझबूझ से तत्काल ही आग पर काबू पा लिया गया और स्थिति सामान्य हुई, अफरा -तफरी के माहौल में लोग बैंक के अधखुले गेट से बाहर की ओर भागने लगे । इस दौरान कई महिला ग्राहक भी गिर गयी । हांलाकि बैंककर्मियों की सूझबूझ से बिजली आपूर्ति काट दी गई और आग पर जल्द काबू पा लिया गया ।घटना के बाद बैंक का सब काम ठप पड़ गया । पूरे दिन बैंक में कोई काम नही हो सका । बैंक के भीतर सन्नाटा रहा जबकि बैंक के बाहर ग्राहक काम चालू होने की प्रतीक्षा करते रहे ।बैंक समय के पश्चात ग्राहक निराश होकर अपने घर को लौट गए ।
शाखा प्रबन्धक सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि यह आग शार्ट-सर्किट से अचानक लग गई और विद्युत सप्लाई व वायरिंग का तार पूरी तरह से जल गया ।उन्होंने कहा कि जब तक शाखा में विद्युत सप्लाई बहाल नही होती है तब तक कोई भी कार्य शुरु नही किया जा सकता है ।बलिया से इसके लिए तकनीशियन को बुलाया गया है ।सप्लाई मिलते ही पूर्व की भाँति शाखा में कार्य प्रारंभ हो जायेगा।
बलिया: इस बैंक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बैंककर्मियों की सूझबूझ से पाया आग पर क़ाबू
रिपोर्ट- संवाददाता डॉ ए० के० पाण्डेय