बलिया (ब्यूरो) सहतवार थाना क्षेत्र के मीरा देवी ने फर्जी तरीके से जमीन बिक्री किए जाने पर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई हैं, मिली जानकारी के अनुसार मीरा देवी पत्नी अवधेश सिंह निवासी महत्पाल सहतवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि बेलउर मौजा में हमारी जमीन है, वहां के दबंग लोग हमारे पुत्र सतेंदर जो कि नशे का आदी है उसको नशीला पदार्थ खिलाकर फर्जी तरीके से जमीन उससे कबाला करा लिया है, जो कि वो जमीन मेरे पुत्र को बेचने का अधिकार नहीं है, मीरा देवी ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि इसकी जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें।
बलिया: दबंगों ने फर्जी तरीके से कागज बनाकर जमीनों पर किया कब्जा, इस महिला ने डीएम से लगाई गुहार
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय