रतसर (बलिया) स्थानीय कस्बा क्षेत्र के सदर बाजार में गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूर्व की भांति इस वर्ष भी पंच दिवसीय सार्वजनिक गणेश पूजनोत्सव का आयोजन नगर कमेटी द्वारा हर्षोल्लास के साथ किया गया है । भव्य पंडाल में स्थापित गणपति की प्रतिमा श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है ।गणेश चतुर्थी की रात्रि आचार्य पं.श्रीभगवान मिश्र द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार व शंखनाद के बीच संकट नाशक बिघ्नहर्ता गणपति की प्रतिमा का पट आम जनमानस के लिए जैसे ही खुला चहुंओर गणपति बप्पा मोरया का उद्घोष गुंजयमान होने लगा । इसी के साथ पंच दिवसीय गणेश पूजनोत्सव का शुभारंभ हुआ । पूजनोत्सव के मुख्य यजमान राजकुमार सोनी ने “ख़बरे आजतक Live” वेब मीडिया चैनल से भेंटवार्ता में बताया कि पूजनोत्सव में प्रत्येक पहर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के साथ ही महा आरती का आयोजन है ।साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे ।श्रद्धालु भक्तजन पूर्व की भांति पांच दिवसीय पूजा में शामिल हो दर्शन पूजन का लाभ प्राप्त कर सकते है, पूजा कार्यक्रम मे श्रद्धालु भक्तजन महिला पुरुष बालक बालिकाएं सैकड़ों की संख्या मे शामिल रहे ।
बलिया: गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष के साथ गणेश प्रतिमा के खुले पट, श्रद्धालु हुए निहाल
रिपोर्ट- संवाददाता डॉ ए० के० पाण्डेय