बांसडीह (बलिया) शिक्षा क्षेत्र बांसडीह के प्राथमिक स्कूल में फर्जी अभिलेखो पर नौकरी पाकर एक शिक्षिका पिछलें दस वर्षो से लगातार वेतन ले रही थी। एसडीआई बांसडीह ने शिक्षिका के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा कायम कराया हैं, वहीं बीएसए की नोटिस व मुकदमा दर्ज होने के बाद शिक्षिका फरार हो गयी हैं, विभाग व पुलिस की औनपचारिक जांच में शिक्षिका का पता फर्जी मिला हैं, पुलिस मामले की गहनता के साथ छानबीन कर रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बांसडीह शिक्षा क्षेत्र के पिण्डहरा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय पाण्डेय के पोखरा पर वर्ष 2009 से सहायक अध्यापिका के पद पर पूनम यादव नाम की महिला कार्यरत थी। खण्ड शिक्षा अधिकारी बांसडीह मोती चन्द चौरसिया द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमा के अनुसार पकड़ी थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी पूनम यादव पत्नी सुरेन्द्र यादव, पुत्री राजनरायण यादव ने आजमगढ़ में कार्यरत एक शिक्षिका पूनम यादव के अभिलेख व कागजातो को ही फर्जी रूप से लगाकर बलिया में नौकरी प्राप्त कर लिया। शिक्षको के आनलाइन पेंमेट व डिजीटल ब्योरा फीडिग के दौरान लगभग छ: माह पहले वित व लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा बलिया ने बांसडीह में कार्यरत पूनम यादव के पैनकार्ड को आजमगढ़ की शिक्षिका पूनम यादव के पैनकार्ड से मैच पाया। दोनो का पैन नम्बर एक था। आयकर की कटिग भी कई वर्षो से एक ही नम्बर पर दो जगहो से हो रहा था। बीएसए व वित्त लेखाधिकारी ने पूनम यादव को नोटिस देकर जबाब मांगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने भी नोटिस देकर जबाब व अभिलेख जमा करने का निर्देश दिया था। पर नोटिस मिलते ही पाण्डेय के पोखरा स्कूल से पूनम यादव मेडिकल अवकाश लेकर गायब हो गयी। विभागीय जांच में कई नोटिस के पत्र भेजे गये लेकिन वे सब वापस आ गये। बीएसए ने खण्ड शिक्षा अधिकारी मोतीचन्द चौरसिया को पूनम यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया, इस मामले मे कोतवाल गगनराज सिंह ने बताया कि एसडीआई की तहरीर पर पूनम यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468 व 471 के तहत मुकदमा कायम किया गया हैं।
दस वर्ष में पचास लाख का वेतन ले ली ये फर्जी शिक्षिका-
बलिया जनपद में वर्ष 2009 में भर्ती हुयी पूनम यादव ने लगभग दस वर्षो में पचास लाख रूपये से अधिक का वेतन लिया हैं। अंतिम वेतन पूनम यादव ने वर्ष 2018 के दिसम्बर माह तक पाया हैं। अंतिम वेतन लगभग दिसम्बर माह का 55 हजार रूपया मिला था। इसके बाद विभाग ने वेतन रोककर नोटिस भेज दिया था। पूनम यादव का विभाग में दर्ज मोबाइल नम्बर भी नोटिस मिलने के बाद से ही बंद हैं। जनवरी में दी गयी नोटिस के बाद से ही शिक्षिका ने विद्यालय आना छोड़ दिया हैं।
मोतीचन्द चौरसिया खण्ड शिक्षा अधिकारी बांसडीह ने बताया कि पिण्डहरा गांव के प्राथमिक विद्यालय पाण्डेय का पोखरा पर कार्यरत शिक्षिका पूनम यादव के फर्जी अभिलेखों पर नौकरी करने के बीएसए के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया गया हैं। शिक्षिका कोई भी नोटिस का जबाब नहीं दी हैं तथा कई माह से स्कूल भी नहीं आ रही हैं, वहीं गगनराज सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बांसडीह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर शिक्षिका पूनम यादव के निवास प्रमाण व अन्य प्रमाण पत्रो को को जांच के लिये एसडीएम सिकन्दरपुर को भेजा गया हैं। जांच की जा रही हैं, शिक्षिका को ट्रेस करने के बाद शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा।
रिपोर्ट- तहसील संवाददाता रविशंकर पाण्डेय