रतसर (बलिया) एक तरफ मोहर्रम का चांद दिखते ही ताजिया निर्माण की तैयारी ताजियादारों द्वारा जोरों से चल रही है ,वहीं पुलिस प्रशासन भी मुहर्रम पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था तथा सामाजिक समरसता बनाए रखने को लेकर सजग है । बृहस्पतिवार को स्थानीय पुलिस चौकी रतसर के प्रांगण में तजियादारों व पुलिस प्रशासन द्वारा शांति समिति की दूसरे चरण की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय ताजियादारों सहित धनौती धूरा, धनौती सलेम, जनऊपुर, मसहा,नूरपुर, अमडरिया आदि गाँवो के ताजियादरों के अलावा सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों ने बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराई ।मुहर्रम में परेशानियों व उसके निराकरण तथा सामाजिक समरसता को लेकर बिन्दुवार विस्तृत चर्चा हुई । इस मौके पर अध्यक्षता कर रहे क्षेत्राधिकारी नगर अरुण कुमार सिंह ने कहा कि सभी धर्मों के त्यौहार सामाजिक सद्भाव, आपसी भाईचारा के साथ-साथ सुख शांति, समृद्धि का संदेश देते हैं ।परंतु समाज के अंदर कुछ ऐसे तत्व भी हैं जिनकी मंशा सामाजिक समरसता को भंग कर विधि व्यवस्था के लिए खतरा उत्पन्न करना होता है ।ऐसे तत्वों से हम सभी लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। अनेकता में एकता ही भारत देश की पहचान है ।उन्होंने आपसी सौहार्द प्रेम से मिलकर भाईचारा बनाए रखते हुए त्यौहार मनाने की अपील करते हुए अफवाहें फैलाने व कानून व्यवस्था का माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी । क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मोहर्रम के लिए क्षेत्र में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं ।इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक थाना गड़वार, प्रभारी निरीक्षक चौकी रतसर योगेन्द्रप्रसाद सिंह, पूर्व प्रधान रतसर कलां नईम अख्तर, शाहिद मैनेजर, मो इब्राहिम, हामिद रजा, प्रधान धनौती धूरा काश्मुल अनवर, जमीरूल्लाह, अकबर, शमशाद, इस्माइल, अब्दुल जफर, जलालुद्दीन, मनोज पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, आशीष मिश्रा, गुड्डू सिंह, सूर्यनाथ यादव, दीनदयाल राम, बच्चा लाल व बादशाह सहित क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
बलिया: अफवाहे फैलाने व कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालो के खिलाफ इस क्षेत्राधिकारी ने कहीं ये बात
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय