सिकन्दरपुर (बलिया) गुरूवार के देर शाम चौकी प्रभारी अमरजीत यादव अपने पुलिस टीम के साथ सिकन्दरपुर बलिया मार्ग पर गांधी इण्टर कालेज के समीप पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ के निर्देशानुसार त्योहारों के मद्देनजर वाहन चोरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत चेकिंग कर रहें थे उसी समय बलिया के तरफ से एक ही बाईक पर सवार दो युवक तेज गति के साथ आ रहे थें पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया तो बाइक सवार दोनो युवक अपनी बाइक को और तेज करके भागने लगें पुलिस ने पीछा कर चकखान गांव के पास से दोनों युवकों को गिरफतार कर लिया।
पुलिस ने जब कड़ाई के साथ उनसे पुछताछ की तो उन दोनो युवकों ने अपना नाम अभिषेक राय पुत्र अजीत राय व शनि तिवारी पुत्र सुनिल तिवारी थाना क्षेत्र सिकन्दरपुर निवासी पन्दह का बताया जब पुलिस ने थोड़ी और कडाई से पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि यह बाईक 27 फरवरी को हमलोगों ने मास्टर चाभी के द्वारा रूबी टेन्ट हाउस/मैरेज हाल रतसर से चुराया था।
पुलिस ने इनके पास से चोरी की मोटर साइकिल सुपर स्पेलन्डर (UP60 AE 2059 फर्जी) बरामद कर दोनो अभियुक्तो को भा० द० सं० की धारा 41/411, 412, 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत दोनों चोरों को जेल भेज दिया, इस बरामद मोटर साइकिल के संबंध मे मु०अ०सं०- 37/19 धारा -379 भादंवि अन्तर्गत थाना गड़वार मे मुकदमा दर्ज हैं।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने में मुख्य रूप से चौकी प्रभारी अमरजीत यादव, कांस्टेबल मनोज यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता