लखनऊ (ब्यूरों) उत्तर प्रदेश सरकार मे एक मंत्री के रुप मे कार्य कर रहें उपेन्द्र तिवारी के भांजे भी अब अपने मामा की राह पर निकल पड़े हैं, क्षेत्र मे उनकी सक्रियता और जनसमस्याओं को उठाने और उनके समाधान हेतु लगातार संघर्ष कर क्षेत्र मेौौऔौौ राजनैतिक चर्चा का विषय बने हुए हैं।
आपको बता दे कि बाबू विमल राय “आन्दोलन” मंत्री उपेन्द्र तिवारी के भांजे है जो कि मुल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद मे स्थित सिकन्दरपुर विधानसभा क्षेत्र के जेठवार गांव के रहने वाले है।
इनकी पढ़ाई लिखाई नोएडा से हुई है, इनके परिवार का मन नही था कि बाबू विमल राय “आंदोलन” नेता बनें या राजनीति करें लेकिन अपने सगे मामा मंत्री उपेन्द्र तिवारी के जनहित कार्यो से प्रभावित होकर इन्होंने जनता की सेवा करने के लिये राजनीति मे कदम रख दिया।
ज्ञात हो कि बाबू विमल राय “आंदोलन” सिकन्दरपुर विधानसभा मे लगभग दो सालों से काफी सक्रिय है और इन्होने पिछले दिनों आम जनता की समस्याओं को लेकर कोटेदार के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया और इनके प्रदर्शन से आम जनता को लाभ भी मिला, वहीं जनहित के कार्यों मे बाबू विमल राय “आंदोलन” के ऊपर चार धाराओं के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया था, क्षेत्र की जनता भी इनके कार्यो से बहुत ही प्रभावित है और पूरा क्षेत्र कही न कहीं बाबू विमल राय “आंदोलन” मे मंत्री उपेन्द्र तिवारी की झलक देख रहा है।
यूपी: अपने मामा व मंत्री उपेन्द्र की राजनीतिक राह पर निकल पड़े बाबू विमल राय आंदोलन
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय