गड़वार (बलिया) मोहर्रम की दसवीं तारीख पर यादगारे हुसैन यंग कमेटी के तत्वावधान में मातमी जुलूस निकाला गया।जुलूस में शामिल सैकड़ों की संख्या में युवकों ने पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद के नवासे और धर्म की रक्षा करने वाले हजरत इमाम हुसैन जिनको आज ही के दिन धर्म की रक्षा हेतु युद्ध मे अपने परिवार और दोस्तों के साथ शहादत देनी पड़ी थी,उनकी शहादत को याद करते हुए या हुसैन या हुसैन का नारा बुलंद किया।जुलुस के दौरान कस्बे के चौक पर रखी हुई ताजिया को तजियादार कस्बे के अंदर चौपाल पर जँहा दूसरी ताजिया रखी गयी थी वहाँ ले जाकर उनसे मिले और खूनी मातम किये। फिर सभी तजियादार त्रिकालपुर तिराहे तक जाकर वहां पहले से आये दामोदरपुर और कोटवा गांव के तजियादारो से मिलकर बाजार होते हुए थाना चौराहे तक गये।जुलूस में शामिल युवको ने एक से बढ़कर एक करतब भी दिखाए।कस्बे में मो०इजहार और मो०रशीद दो तजियादार थे।जुलुस में भारी संख्या में हिंदू धर्म के लोग भी शामिल रहे।थाना प्रभारी नागेश उपाध्याय अपनी पुरी टीम सहित सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे और क्षेत्र का चक्रमण करते रहे।
बलिया: या हुसैन या हुसैन के नारों के साथ निकला यौम-ए-आशूरा का जुलूस
रिपोर्ट- संवाददाता डॉ ए० के० पाण्डेय