बांसडीह (बलिया) बैंको और अन्य वित्तीय संस्थानों में बिना मतलब न घूमें नहीं तो कानूनी प्रक्रिया के तहत जबाब देना पड़ सकता है।यह बात बांसडीह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने तीन दिन बाद खुले बैंकों में बढ़ी भीड़ में नियमित बैंक चेकिंग के दौरान बैंकों में बिना काम और किसी के सहायता के लिए आए लोगों की चेतावनी देते हुए कहा कि बैंको मे वही लोग आये जिनका बैंक मे काम हो इस तरह की नियमित चेकिंग प्रक्रिया रोज चल रहा है।प्रभारी निरीक्षक ने बैंको में आए कुछ युवकों से पुछा कि किस काम से आए हैं वहां से एटीएम का निरीक्षण किया वहाँ भी एक साथ एक से अधिक लोग एक साथ एटीएम केबिन न जाएं जिससे बैंकों में आए दिन एटीएम बदलने सहयोग करने मे कोई गड़बड़ी न करदे, वहीं बैंको में कार्यरत गार्डों को भी ध्यान रखने का निर्देश दिया।
रिपोर्ट- तहसील संवाददाता रविशंकर पाण्डेय