सिकन्दरपुर (बलिया) स्थानीय क्षेत्र के नवरतनपुर चट्टी से बोलेरो गाड़ी गायब हो गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बब्बन प्रसाद पुत्र रामबली निवासी मटूरी पोस्ट नवानगर थाना सिकन्दरपुर रोज की भांति अपनी बोलेरो गाड़ी जिसका नम्बर यूपी 60 एस 5790 था जिसकों वो नवरत्नपुर चट्टी पर स्थित अपनी दुकान के सामने खड़ी करते थे।पर शुक्रवार की भोर में 2 बजे के लगभग जब वे शौच के लिए बाहर निकले तो वह गाड़ी न देखकर हक्के बक्के हो गए, काफी खोजबीन के पश्चात जब गाड़ी का कोई अता पता नहीं लग सका, इस घटना की सूचना उन्होंने स्थानीय थाना सिकन्दरपुर को लिखित रूप से दिया हैं। समाचार लिखे जाने तक गायब बोलेरो का कोई सुराग नही लग सका हैं।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता