रतसर (बलिया) मेगा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत शनिवार को 93 वीं बटालियन एनसीसी के कैडेटों ने रतसर इण्टर कॉलेज रतसर, बलिया के प्रांगण से लेफ्टिनेंट कर्नल एस०एन०राय व लेफ्टिनेंट रविशंकर के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान की रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया । रैली में 200 कैडेटों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया । रतसर इंटर कॉलेज से दक्षिण चट्टी, सदर बाजार, गाँधी आश्रम होते हुए रतसर इंटर कॉलेज पर समाप्त हुई । कमांडिंग ऑफिसर श्री राय ने बताया कि हमारे देश के विकास में गंदगी भी एक बाधक के रूप में है । इसलिए हमें अपने आसपास के क्षेत्रों को साफ- सुथरा रखना चाहिए,तभी हमारा देश तरक्की करेगा।कैडेटों ने स्वच्छता संबंधी नारे भी लगाए और लोगों को सफाई के प्रति जागरूक भी किया।इस अवसर पर सूबेदार मेज़र नारायण ब्रह्म, सूबेदार लोक बहादुर राणा, हवलदार उपेन्द्र सिंह, विनोद गुरूंग, नायक व अमित थापा आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय