सिकंदरपुर (बलिया) थाना क्षेत्र के बनहरा चट्टी के समीप सोमवार की शाम मेला देखने अपने पति के साथ बाइक से आ रही 55 वर्षीय महिला बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई आसपास मौजूद लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भाटी गांव निवासी रीता राय 55 पत्नी प्रेम नाथ राय सिकंदरपुर में माँ दुर्गा पूजा में दर्शन करने अपने पति के साथ बाईक से आ रही थी कि अभी वह बनहरा चट्टी पर पहुचे ही थे कि साइकिल सवार को बचाने के चक्कर मे इनकी बाइक असन्तुलित हो गई और बाइक पर सवार महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी स्थानीय लोगो की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुचाया गया जहां चिकित्सक द्वारा उक्त महिला को मृत घोषित कर दिया गया।
रिपोर्ट- संवाददाता निखिलेश्वर भाष्कर