रतसर (बलिया) स्थानीय कस्बा क्षेत्र के रक्सा, रतसर निवासी रविशंकर सिंह एडवोकेट (सचिव, राजवंशी देवी स्मृति सेवा संस्थान रक्सा, रतसर) ने अवैध आरा मशीनों व हरे पेड़ों की कटाई के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है, उन्होंने “खबरें आजतक Live” से बातचीत में बताया कि अवैध आरा मशीनों और हरे पेड़ों की कटाई के खिलाफ 22 सितंबर 2019 से जिला मुख्यालय पर जो धरना प्रस्तावित था जनपद में आई भयंकर बाढ़ और उसकी विभीषिका को देखते हुए मानवीय आधार पर इस धरने को आगे बढ़ा दिया गया था। अब यह धरना 11 अक्टूबर 2019 से जिला मुख्यालय पर सुबह 9 बजे से होगा । इन्होंने फर्जी आख्या देने वाले तथा इसके लिये जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करने की जिलाधिकारी महोदय से गुहार भी लगाई है ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके ।उन्होंने बताया कि धरने के स्थगन तथा नई तिथि के बारे में सूचना जिलाधिकारी कार्यालय को दी जा चुकी है।
बलिया: अवैध आरा मशीनों व हरे पेड़ों की कटाई के खिलाफ इस तिथि से ये एडवोकेट जिला मुख्यालय पर देंगे धरना
रिपोर्ट- संवाददाता डॉ ए० के० पाण्डेय